क्षय रोगियों का आंकड़ा अपडेट करने के लिए मिले टैबलेट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में क्षय रोगियों का आंकड़ा अपडेट करने के लिए टीबी अस्पताल में मरीजो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 06:46 PM (IST)
क्षय रोगियों का आंकड़ा अपडेट
करने के लिए मिले टैबलेट
क्षय रोगियों का आंकड़ा अपडेट करने के लिए मिले टैबलेट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में क्षय रोगियों का आंकड़ा अपडेट करने के लिए टीबी अस्पताल में मरीजों से संबंधित कर्मचारियों को विभाग की तरफ से टैबलेट कंप्यूटर दिए गए हैं। इसका मकसद है कि मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराने के साथ ही हर महीने की सात तारीख तक उनके खाते में पांच सौ रुपये भेजा जा सके। इसके पहले फील्ड में कार्यरत कर्मचारी हर महीने की एक तारीख को मरीजों का डाटा और दवाई की उपलब्धता व खपत की डिटेल जिला क्षयरोग अधिकारी को भेजेंगे। चिकित्साधिकारी तीन तारीख तक मरीजों का भुगतान करने की डिटेल वित्त विभाग में भेजेंगे और सात तारीख को मरीजों के बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।

बुधवार को सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने क्षय रोग केंद्र पर कार्यरत 49 सीनियर लैबोट्री सुपरवाइजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाजर व डाटा कोर्डिनेटर को टैबलेट दिया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों को टैबलेट भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत दिया गया है। इस योजना के तहत क्षय रोगियों की दवाईयों सहित अन्य जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। अभी तक टीबी मरीजों का रिकॉर्ड पेपर पर दर्ज किया जाता था। उसके बाद मुख्य अस्पताल आकर कर्मचारियों को सारा डाटा ऑनलाइन फीड करना पड़ता था लेकिन अब मरीजों से संबंधित सभी जानकारी को समय पर सुरक्षित किया जाएगा, इससे समय की बचत होगी और अधिक से अधिक काम भी आसानी से हो सकेगा। जिले में 295 टीबी मरीजों को पांच-पांच सौ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की योजना के तहत अप्रैल से टीबी मरीजों को हर महीने पांच सौ रुपये का भुगतान शुरू किया गया है। फील्ड के कर्मचारियों को टैबलेट देने से अब काम में और सहूलियत होगी।

डा. एनके गुप्ता, सीएमओ

chat bot
आपका साथी