सोशल मीडिया बना न्याय पाने का मंच : महिमा

सोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमासोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमासोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमासोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमासोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमासोशल मीडिया न्याय पाने का मंच : महिमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 09:05 PM (IST)
सोशल मीडिया बना न्याय पाने का मंच : महिमा
सोशल मीडिया बना न्याय पाने का मंच : महिमा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान समय में अपनी अभिव्यक्ति और किसी भी प्रकार के अपराध से न्याय पाने के लिए सबसे बड़ा मंच बन चुका है। उन्होंने बॉलीवुड में मचे मी टू बवाल पर कहा कि वह इसे गलत नहीं मानती जिन लड़कियों का शोषण हुआ है। उन्होंने सालों तक अपनी बातों को परिवार व मीडिया से छुपाया फिर जाकर सोशल मीडिया पर अपनी कहानी लिखी ताकि उनको न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस या न्यायालय की शरण में जाने से बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर लोगों की राय और पक्ष विपक्ष बहुत आसानी से मिल जाती है। महिमा चौधरी ने कहा कि वह लगातार टीवी शो और बॉलीवुड के कार्यक्रमों से जुड़ी रहती हैं। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि प्रत्येक टीवी चैनल पर आने वाले टैलेंट हंट शो कलाकारों की नई फौज पैदा कर रहे हैं, जो टीवी की दुनिया के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। छोटे-छोटे शहरों से आने वाले कलाकार अपनी अदाकारी का ऐसा हुनर पेश करते हैं जिनको देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। महिमा ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो मुझे कंपटीशन के नाम से डर लगता था लेकिन आज टीवी शो और स्टेज पर बाल कलाकारों की प्रतिभा देखकर मुझे वाकई हैरानी होती है। बच्चों में नहीं दिखता कंपटीशन का डर

महिमा चौधरी बुधवार को वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुई। उन्होंने कहा कि मंच पर बच्चों को बड़े कलाकारों की तरह देखकर बहुत खुशी होती है। बच्चों के भीतर कंपटीशन के लिए लड़ता देख मुझे पहले डर लगता था, लेकिन अब अच्छा लगता है। महिमा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की मंच से शुभकामना दी। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, स्कूल के चेयरमैन पीयूष कुमार गर्ग, विशिष्ठ अतिथि जेपी गुप्ता ,स्कूल प्रधानाचार्य कल्पना माहेश्वरी ने दीप जलाकर किया।

chat bot
आपका साथी