किसानों के घर वापसी की फैलाई जा रही अफवाह : टिकैत

जागरण संवाददाता साहिबाबाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:12 PM (IST)
किसानों के घर वापसी की फैलाई जा रही अफवाह : टिकैत
किसानों के घर वापसी की फैलाई जा रही अफवाह : टिकैत

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के मुकदमे वापस हुए बिना किसान यहां से नहीं जाएगा। चार दिसंबर को हमारी बैठक होगी। उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। राकेश टिकैत मंगलवार को यूपी गेट पर रहे। उन्होंने दिन में प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक करके विचार-विमर्श किया। शाम करीब साढ़े पांच बजे राकेश टिकैत ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि किसान नरेन्द्र मोदी कमेटी की 2011 में बनाई रिपोर्ट को लागू करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। सरकार देश के आर्थिक तंत्र पर बोझ का रोना रोकर इससे बचने के रास्ते तलाश रही है। कई सत्तापोषित अर्थशास्त्रियों को सरकार ने अपने बचाव के लिए आगे कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के ट्विटर हैंडल से इसे रिट्वीट करते हुए लिखा गया है कि एमएसपी जरूरी है। तय होगा आंदोलन का स्वरूप : संयुक्त किसान मोर्चा के यूपी गेट (गाजीपुर सीमा) के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि एक दिसंबर को सिघु बार्डर पर अब तक की प्रगति को लेकर बैठक होगी। उसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद चार दिसंबर को अहम बैठक होगी। उसमें आंदोलन का आगामी स्वरूप तय किया जाएगा। सूना रहा प्रदर्शन स्थल : यूपी गेट पर 28 नवंबर 2020 से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार को यहां सन्नाटा पसरा रहा। ज्यादातर टेंट खाली रहे। मंच सूना पड़ा रहा। बावजूद इसके पुलिस बल तैनात रहा। खुफिया विभाग की टीम सक्रिय रही।

chat bot
आपका साथी