मुठभेड़ के बाद पकड़ा 45 हजार का इनामी

नगर कोतवाली पुलिस ने 45 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित बदायूं का हिस्ट्रीशीटर रहा है जिसके पास से तमंचा चोरी की बाइक और कारतूस के अलावा पुलिस पर किए फायर के दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार आधी रात को सूचना के आधार पर न्यू लिक रोड के पास चेकिग के लिए टीम को लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:52 PM (IST)
मुठभेड़ के बाद पकड़ा 45 हजार का इनामी
मुठभेड़ के बाद पकड़ा 45 हजार का इनामी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर कोतवाली पुलिस ने 45 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित बदायूं का हिस्ट्रीशीटर रहा है, जिसके पास से तमंचा, चोरी की बाइक और कारतूस के अलावा पुलिस पर किए फायर के दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार आधी रात को सूचना के आधार पर न्यू लिक रोड के पास चेकिग के लिए टीम को लगाया गया था। नोएडा की ओर से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर दो फायर कर दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपित के दाएं पैर में लग गई, जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अनीस उर्फ रिजवान उर्फ फूल मियां है, जो बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ईद से एक दिन पहले ही जेल से छूटा

नगर कोतवाल लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि अनीस बदायूं के इस्लामनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ इस्लामनगर से 20 हजार और संभल के वनियाठेर थाने से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बदायूं, संभल, मुरादाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली में आरोपित के खिलाफ लूट, चोरी, डकैती, बलवा व जानलेवा हमले के अलावा गुंडा, गैंगस्टर और आ‌र्म्स एक्ट के 27 मुकदमे दर्ज हैं। यूपी पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के सीलमपुर में रहने लगा और रिजवान नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। दिल्ली में वारदात के बाद वह इंफाल जाकर बस गया। हाल ही में दिल्ली पुलिस उसे इंफाल से गिरफ्तार कर ले आई। ईद से एक दिन पूर्व ही वह जेल से छूटा था। दिल्ली-एनसीआर में बनाना चाहता था गैंग

कोतवाल ने बताया कि अनीस 13 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। बदायूं और संभल में आतंक मचाने के बाद वह दिल्ली-एनसीआर में अपना गैंग बनाना चाहता था। ईद पर जेल से छूटने के बाद उसने विजयनगर क्षेत्र सीबीजेड बाइक चोरी की। पुलिस पूछताछ में अनीस ने बताया कि चोरी की बाइक से लूटपाट कर व स्नैचर्स गिरोह के बीच पैंठ बनाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लेता। बीते साल बदायूं पुलिस ने भी उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी