फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराने वाले तीन बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : जिला प्रशासन ने फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप में तीन बिल्डरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:52 PM (IST)
फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराने वाले तीन बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराने वाले तीन बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : जिला प्रशासन ने फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप में तीन बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन के मुताबिक संपत्तियों की रजिस्ट्री न होने से राज्य सरकार राजस्व की हानि हो रही है। इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। 100 से अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप में तीन बिल्डरों के खिलाफ शनिवार देर रात सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बिल्डरों ने फ्लैटों को बेचकर शुल्क प्राप्त कर लिया है, लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई है। प्रशासन की ओर से 20 सितंबर और चार अक्तूबर को बैठक की गई थी। इसमें डीएम रितु माहेश्वरी ने सख्त आदेश दिए थे कि जिन संपत्तियों को बिल्डरों ने बेच दिया है, उनकी जल्द रजिस्ट्री कराई जाए। इसके लिए बिल्डरों को 20 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। मगर, 100 से अधिक संपत्तियों की बिल्डरों ने रजिस्ट्री नहीं कराई। इस आरोप में प्रशासन की ओर से शनिवार को तीन बिल्डरों के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसमें मै. शौर्य शुभम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के प्रोजेक्ट औरा काईमेरा राजनगर एक्सटेंशन, एसएमवी एजेंसी प्रा.लि. के प्रोजेक्ट जयपुरिया सनराईज ग्रीन एनएच-24 बम्हैटा और एमआर प्रोव्यू रियलटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट शालीमार सिटी व ऑफिसर सिटी-1 राजनगर एक्सटेंशन हैं।

chat bot
आपका साथी