गाजियाबाद जोन के 70 हजार कारोबारियों को राहत

फोटो 29जीपीजी-11से 14 -पांच करोड़ रुपये सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को शासन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:33 PM (IST)
गाजियाबाद जोन के 70 हजार कारोबारियों को राहत
गाजियाबाद जोन के 70 हजार कारोबारियों को राहत

फोटो 29जीपीजी-11से 14

-पांच करोड़ रुपये सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को शासन की ओर से छूट

-कारोबारी ने फैसले को सराहा, पोर्टल बने मजबूत, मिले और ज्यादा सहूलियत जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सरकार की ओर से मिली राहत के बाद अब कारोबारी प्रतिमाह 20 के बजाय 24 तारीख तक जीएसटी रिटर्न भर सकेंगे। इससे गाजियाबाद जोन (गाजियाबाद, बुलंदशहर , हापुड़) के 70 हजार कारोबारियों को राहत मिलेगी। इस फैसले की व्यापारियों ने सराहना की है। उन्होंने और अधिक राहत देने की मांग की है। उन्होंने पोर्टल क्रैश होने की समस्या को दूर करने की मांग की है। उधर, असिस्टेंट कमिश्नर अरविद कुमार ने बताया कि कारोबारियों को चाहिए कि समय से रिटर्न दाखिल करें।

::::::

सरकार ने छोटे कारोबारियों के बारे में अच्छा सोचा है। अब बड़े कारोबारियों के बारे में भी सोचना चाहिए। अभी सबसे बड़ी समस्या पोर्टल की है, जो रिटर्न भरने की तिथि आते ही क्रैश हो जाता है। इसके अलावा पुराने विवादों का जल्द निस्तारण जरूरी है।

- तिलकराज अरोड़ा, व्यापारी

----------

अधिकांश कारोबारी तय समय-सीमा के अंदर ही जीएसटी रिटर्न दाखिल कर देते हैं। सरकार ने इसके लिए चार दिन की छूट दी है तो यह स्वागत योग्य कदम है। रिटर्न दाखिल करने में कारोबारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समय से समाधान करने के लिए सरकार कदम उठाए।

- संदीप बंसल, कारोबारी

-------------

कोरोना काल से कारोबारी उबर रहा है। कारोबारियों को 20 की जगह माह की 24 तारीख जीएसटी रिटर्न की छूट का स्वागत है।

- रजनीश बंसल, व्यापारी

chat bot
आपका साथी