स्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनक

स्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनकस्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनकस्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनकस्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनकस्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:04 PM (IST)
स्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनक
स्वी¨मग पूल से लेकर पक्के घाटों पर रहेगी रौनक

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : छठ पूजा के लिए हरनंदी के घाट से लेकर ट्रांस ¨हडन की सोसायटियों में शनिवार को छठ पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी फेस एक, फेस दो जॉगर्स पार्क, शिप्रा रिवेरा, नीति खंड 3 और वैशाली में छठ पूजा के लिए स्वी¨मग पूल की साफ सफाई हुई। गुलाब के फूलों से सुगंधित होंगे स्वी¨मग पूल

छठ पूजा महोत्सव को सुंदर व सुगंधित बनाने के लिए शिप्रा सनसिटी फेस वन स्थित स्वी¨मग पूल गुलाब के फूलों से सुगंधित होगा। वहीं फेस-2 जॉगर्स पार्क के कुंड को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया जाएगा। साथ ही इसमें कमल दल डालकर भव्यता प्रदान की जाएगी। शनिवार को जीडीए के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र ¨सह ने स्वी¨मग पूल का निरीक्षण भी किया। यहां पर साफ-सफाई के साथ ही रंगाई पुताई भी की गई है। पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से पूरा छठ महोत्सव आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष एमएन राय ने बताया कि छठ पूजा पर 12 नवंबर की शाम को खरना का प्रसाद बांटा जाएगा।

ड्रोन से होंगे सूर्य देव के दर्शन

डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देने के दौरान महिलाओं को सूर्य देवता के दर्शन आसानी से हो इसके लिए इस बार खास व्यवस्था की गई है। शिप्रा सनसिटी में डॉन कैमरे के जरिए स्क्रीन पर सूर्य के दर्शन कराए जाएंगे। बहुमंजिला इमारतों के बीच सूर्य छिपे होने के बावजूद महिलाओं को जल्द दर्शन मिल जाएंगे। इसके लिए शिप्रा सनसिटी में बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। वहीं फेस-2 स्थित कुंड की भी साफ-सफाई की जा रही है। उधर वैशाली सेक्टर-2, सेक्टर-5 और साहिबाबाद में भी छठ पूजन को लेकर तैयारियों का अंतिम दौर जारी है।

chat bot
आपका साथी