रैपिड रेल : छह स्टेशन के पास बनेगी पार्किंग, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद रैपिड रेल के यात्रियों को वाहन खड़ा करने के लिए परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:30 PM (IST)
रैपिड रेल : छह स्टेशन के पास बनेगी पार्किंग, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
रैपिड रेल : छह स्टेशन के पास बनेगी पार्किंग, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

रैपिड रेल के यात्रियों को वाहन खड़ा करने के लिए परेशान न होना पड़े। इसके मद्देनजर जीडीए ने साहिबाबाद को छोड़कर जिले में बनने वाले छह स्टेशनों के पास पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर 100 चार पहिया व 50 दुपहिया वाहन खड़ा करने की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित करने का काम जीडीए ने शुरू कर दिया है।

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि साहिबाबाद स्टेशन के आसपास पर्याप्त जगह नहीं है। इसीलिए वहां पार्किंग नहीं बनाई जाएगी।

-------------

- इन छह स्टेशन के पास बनेगी पार्किंग -

- गाजियाबाद

- गुलधर

- दुहाई

- मुरादनगर

- मोदीनगर दक्षिण

- मोदीनगर उत्तरी

----------------

- मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास तीन हजार वर्गमीटर में बनेगी पार्किंग -

रैपिड रेल के गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण पांच स्टेशन के पास दो हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग बनाई जाएगी, जबकि मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास तीन हजार वर्गमीटर जमीन पर पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग में वाहन खड़ा करने की क्षमता उपरोक्त से ज्यादा होगी, क्योंकि मेरठ की तरफ यह जिले का अंतिम स्टेशन है। गाजियाबाद-मेरठ जिले की सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को मोदीनगर उत्तरी स्टेशन मेरठ के स्टेशन के मुकाबले नजदीक पड़ेगा। ऐसे में यहां से ज्यादा यात्रियों के रैपिड रेल में सफर करने का अनुमान है। इसीलिए यहां अन्य स्टेशन के मुकाबले बड़ी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है।

----------------- रैपिड रेल के छह स्टेशन के पास पार्किंग बनाई जाएगी। जमीन की तलाश जारी है। जमीन का अधिग्रहण एनसीआरटीसी द्वारा किया जाएगा, जबकि पार्किंग का निर्माण व संचालन जीडीए करेगा।

- आशीष शिवपुरी, मुख्य नगर नियोजक, जीडीए

chat bot
आपका साथी