चुनाव संपन्न होने तक अतिरिक्त ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी: एसएसपी

लोकसभा चुनाव-2019 होने तक पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त समय देने के लिए कहा गया है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूसरे से पांचवे चरण तक सैकड़ों पुलिसकर्मी दूसरे जिलों व राज्यों में मतदान कराने जाएंगे। ऐसे में कानून-व्यवस्था के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 400-500 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग चरणों में दूसरे जनपदों में ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार सुबह दूसरे चरण के लिए जवान अलग-अलग जिलों में रवाना होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 08:08 PM (IST)
चुनाव संपन्न होने तक अतिरिक्त ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी: एसएसपी
चुनाव संपन्न होने तक अतिरिक्त ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी: एसएसपी

जासं, गाजियाबाद : लोकसभा चुनाव-2019 संपन्न होने तक पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त समय देने के लिए कहा गया है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूसरे से पांचवें चरण तक सैकड़ों पुलिसकर्मी दूसरे जिलों व राज्यों में मतदान कराने जाएंगे। ऐसे में कानून-व्यवस्था के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 400-500 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग चरणों में दूसरे जनपदों में ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार सुबह दूसरे चरण के लिए जवान अलग-अलग जिलों में रवाना होंगे।

नहीं प्रभावित होगी सुरक्षा व्यवस्था

पहले चरण का मतदान गाजियाबाद समेत यूपी की आठ सीटों पर 11 अप्रैल को हो गया है। 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। कुल सात चरणों में 19 मई तक देश के विभिन्न हिस्सों में मतदान होगा, जबकि 23 मई को मतगणना होगी। एसएसपी ने बताया कि करीब 500 जवानों की ड्यूटी दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे चरण में लगाई गई है। सोमवार को ये जवान जिले से अपने-अपने ड्यूटी स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जवानों की कमी होने पर भी जिले में कानून-व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। ड्यूटी में लाइन व थानों से जवानों को भेजा गया है। क्षेत्र में गश्त करने वाले अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पीआरवी को किया अलर्ट

यूपी-100 पर तैनात किसी भी पुलिसकर्मी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगी है। जिले में 60 से अधिक चार पहिया और 45 दुपहिया पीआरवी वाहन हैं और ये सभी जिले में अपना काम करते रहेंगे। चुनाव को लेकर इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया था और एक बार फिर पीआरवी को अलर्ट किया गया है। चुनाव में उन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कानून व्यवस्था से सीधे नहीं जुड़े हैं। 105 दुपहिया व चार पहिया पीआरवी पूरे जिले में निगरानी रखेंगी। बाकी फोर्स को चुनाव तक अतिरिक्त समय देने का निर्देश दिया गया है।

- उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी