बदमाशों के बढ़ते हौसलों के सामने पुलिस पस्त

बदमाश क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विरोध करने पर बदमाश फायरिग करने से भी पीछे नहीं हटते। आरोप है कि वारदात के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय घटना की लीपापोती करती है। जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते 20 दिन में ही आधा दर्जन से अधिक लूट और स्नैचिग की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस इनमें से एक का भी राजफाश नहीं कर सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:32 AM (IST)
बदमाशों के बढ़ते हौसलों के सामने पुलिस पस्त
बदमाशों के बढ़ते हौसलों के सामने पुलिस पस्त

संवाद सहयोगी, लोनी : बदमाश क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विरोध करने पर बदमाश फायरिग करने से भी पीछे नहीं हटते। आरोप है कि वारदात के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय घटना की लीपापोती करती है। जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते 20 दिन में ही आधा दर्जन से अधिक लूट और स्नेचिग की वारदात हो चुकी हैं। पुलिस इनमें से एक का भी राजफाश नहीं कर सकी है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराध मुक्त प्रदेश का दावा लोनी में खोखला साबित हो रहा है। बदमाश दिन दहाडे़ लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर भी बदमाशों का पता लगाने में सक्षम नहीं है। क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय का कहना है कि मामले की बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की कई घटनाओं से पर्दाफाश किया जाएगा।

बीते बीस दिन में हुई घटनाएं

3 जून: हनुमान चौक के पास छह माह की मासूम को गनप्वाइंट पर लेकर मां से सोने की चेन लूटी। 

14 जून: एमएम रोड पर ई-रिक्शा में बैठी मंजू से मंगलसूत्र और कानों के कुंडल लूटे।

14 जून: एमएम रोड पर डांस ट्यूशन जा रही प्रीति से बदमाशों ने गले की चेन लूटी। 

16 जून: दवाई लेने जा रही मोमिता घोष से चेन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आठ राउंड फायरिग।

16 जून: सभासद पति सतीश जैन से बदमाश उन्हें पिस्टल के बल पर दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर 25 हजार और ज्वैलरी लूटी।

18 जून: पावी सादकपुर गांव के पास राजकुमार को नशीला लड्डू खिलाकर ई-रिक्शा मोबाइल और आठ सौ रुपये लूटे।

chat bot
आपका साथी