पीएसी के ट्रक ने अधिवक्ता समेत दो की गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल

हादसे के बाद हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:34 PM (IST)
पीएसी के ट्रक ने अधिवक्ता समेत दो की गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल
पीएसी के ट्रक ने अधिवक्ता समेत दो की गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में सेठ मुकुंदलाल कॉलेज के सामने पीएसी के एक अनियंत्रित ट्रक ने अधिवक्ता व लेक्चरर की कार समेत कई वाहनों में टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसे के बाद हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।

बुधवार सुबह चालक पीएसी का ट्रक लेकर पुराना बस अड्डा की तरफ से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहा था। जब ट्रक चालक सेठ मुकुंदलाल कॉलेज के सामने बने कट से यू टर्न ले रहा था, तभी उसने अधिवक्ता उमेश कसाना और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज के लेक्चरार डीपी सिंह की कारों में टक्कर मार दी। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक ने एक स्कूटी, रिक्शा और साइकिल में भी टक्कर मार दी। मौके पर सिहानी गेट थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ट्रक के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है।

-----

आशुतोष गुप्ता

chat bot
आपका साथी