आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर वेतन काटने के आदेश जारी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान योजना के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:32 PM (IST)
आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर वेतन काटने के आदेश जारी
आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर वेतन काटने के आदेश जारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने में लापरवाही बरतने और धीमी गति से काम करने को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह नाराज हैं। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में किरकरी होने पर सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कर्मचारी अजय रावल का पंद्रह दिन का वेतन काटे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ पीएचसी, सीएचसी प्रभारियों के अलावा जिला अस्पतालों के सीएमएस को लाभार्थियों को सूची देते हुए अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड हर हाल में अगले पंद्रह दिन में बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर ओपीडी करते हुए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों से संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से इलाज उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। बैठक में सीडीओ अस्मिता लाल, सीएमओ भवतोष शंखधर समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

--------

केवल 1.37 लाख लोगों के बने कार्ड

जिले में आयुष्मान योजना के तहत 7,40,395 लोगों के सापेक्ष केवल 1,37,517 लोगों के ही कार्ड बने हैं। 8,500 अंत्योदय कार्ड धारकों के सापेक्ष 1,396 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। यह बहुत कम हैं।

chat bot
आपका साथी