जीपीएस ने चोरी के एक दिन में पकड़वाया चोर

जीपीएस लगी गाड़ी चोरी के एक दिन बाद ही पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। हालांकि उसके दो साथी पुलिस के हाथ नहीं आ पाए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। सिहानी गेट एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हापुड़ के पिपलेहड़ा निवासी ताहिर है जबकि गिरोह का सरगना जोगेंद्र सैनी उर्फ लल्लन व एक अन्य मौके से फरार हो गए। तीनों आरोपितों ने नेहरूनगर सेकेंड से रविवार तड़के साढ़े पांच बजे सैंट्रो कार चोरी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:25 AM (IST)
जीपीएस ने चोरी के एक दिन में पकड़वाया चोर
जीपीएस ने चोरी के एक दिन में पकड़वाया चोर

जासं, गाजियाबाद : जीपीएस लगी गाड़ी चोरी के एक दिन बाद ही पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। हालांकि उसके दो साथी पुलिस के हाथ नहीं आ पाए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। सिहानी गेट एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हापुड़ के पिपलेहड़ा निवासी ताहिर है, जबकि गिरोह का सरगना जोगेंद्र सैनी उर्फ लल्लन व एक अन्य मौके से फरार हो गए। तीनों आरोपितों ने नेहरूनगर सेकेंड से रविवार तड़के साढ़े पांच बजे सेंट्रो कार चोरी की थी। मालिक दिवाकर ने दिन में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है, जिसके जरिए गाड़ी को ट्रेस किया जा सकता है। पुलिस ने गाड़ी ट्रेस करने की कोशिश की तो डासना में लोकेशन मिली। टीम भेजी गई, लेकिन वहां गाड़ी नहीं मिली। चोर सोमवार सुबह गाड़ी फिर से शहर में ले आए। ट्रेस कर पुलिस ने पुराना बस अड्डा के पास से गाड़ी बरामद कर ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी