कोरोना पॉजिटिव को की मदद के लिए बनाए नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये कोरोना पॉजिटिव को ट्रेस करने के बाद उनके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 08:38 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव को की मदद के लिए बनाए नोडल अधिकारी
कोरोना पॉजिटिव को की मदद के लिए बनाए नोडल अधिकारी

जासं, गाजियाबाद : कोरोना पॉजिटिव को समय पर अस्पताल पहुंचाने और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रत्येक थाने पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये कोरोना पॉजिटिव को ट्रेस करने के बाद उनके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराएंगे।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नगर कोतवाली में राघवेंद्र सिंह, साहिबाबाद में मुकेश कुमार, टीला मोड़ में बृजेश मोहन सिंह, लिक रोड में ओम प्रकाश आर्य, विजयनगर में प्रताप सिंह, सिहानी गेट में राजेश सिंह, कविनगर में सत्यवीर सिंह, इंदिरापुरम में सुनील कुमार, खोड़ा में मधुप श्याम यादव, कौशांबी में धर्मेंद्र उपाध्याय, लोनी में ब्रह्म कुमार त्रिपाठी, लोनी बॉर्डर में मदन पाल, ट्रॉनिका सिटी में मलखान सिंह, मसूरी में अशोक पाल सिंह, मुरादनगर में वीरेंद्र कुमार विसारे, मोदीनगर में दिनेश कुमार, निवाड़ी में प्रवीन कुमार और भोजपुर में राजकुमार कुंतल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी के नियुक्त होने पर समय पर पॉजिटिव को इलाज मिल सकेगा। इससे लोगों की जान नहीं जाएगी। पुलिस स्वस्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी।

chat bot
आपका साथी