बच्ची की हत्या के मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

परिजनों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची बच्ची की मां का आरोप है कि बेटे की चाह में पति व ससुरालियों ने उनकी दो बच्चियों की हत्या कर दी। लड़की के पैदा होने पर उनसे मारपीट की गई। 17 दिन पहले भी उन्होंने बच्ची को जन्म दिया, जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को टंकी के पीछे फेंक दिया, जहां चूहों ने शव को कुतर दिया। एसपीआरए अर¨वद कुमार मौर्य ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। डीएम की संस्तुति मिलने पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 07:33 PM (IST)
बच्ची की हत्या के मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
बच्ची की हत्या के मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

जासं, गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा 17 दिन की बच्ची की हत्या के आरोप में तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इस कारण विवाहिता के परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मसूरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर ¨सह का कहना है कि पहले शव का पीएम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। शव को कब्र से निकलवाने के संबंध में डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।

परिजनों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची बच्ची की मां का आरोप है कि बेटे की चाह में पति व ससुरालियों ने उनकी दो बच्चियों की हत्या कर दी। लड़की के पैदा होने पर उनसे मारपीट की गई। 17 दिन पहले भी उन्होंने बच्ची को जन्म दिया, जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को टंकी के पीछे फेंक दिया, जहां चूहों ने शव को कुतर दिया। एसपीआरए अर¨वद कुमार मौर्य ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। डीएम की संस्तुति मिलने पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी