कोरोना केस घटते ही बढ़ी लापरवाही, घटी मास्क-सैनिटाइजर की बिक्री

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना संक्रमितों के मामले कम होने पर लोगों ने फिर से लापरव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:00 PM (IST)
कोरोना केस घटते ही बढ़ी लापरवाही, घटी मास्क-सैनिटाइजर की बिक्री
कोरोना केस घटते ही बढ़ी लापरवाही, घटी मास्क-सैनिटाइजर की बिक्री

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना संक्रमितों के मामले कम होने पर लोगों ने फिर से लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। लोग सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि बाजार में मास्क तथा सैनिटाइजर की बिक्री में करीब 70 फीसद की गिरावट आई है।

फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटी है। लोगों ने घरों से बिना मास्क निकलना शुरू कर दिया है। इसी लापरवाही का असर मास्क और सैनिटाइजर बाजार पर भी पड़ा है। हालांकि सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को लाकडाउन जारी है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है।

---------------

विटामिन-सी टेबलेट की बिक्री में भी गिरावट कोरोना संक्रमण घटने के साथ ही विटामिन-सी की टेबलेट बिक्री भी कम हुई है। विटामिन सी का उत्पादन कर रही एक कंपनी के मालिक गौरव जैन बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के समय की बात करें तो इसकी बिक्री अब मात्र 20 फीसद रह गई है।

-----------------

दवा व्यापारियों के अनुसार दिसंबर माह से सैनिटाइजर के साथ मास्क की बिक्री में कमी आने लगी है। मास्क की अपेक्षा सैनिटाइजर की मांग ज्यादा कम हुई है। पहले प्रत्येक दवा या अन्य दुकानों से रोजाना मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री हो रही थी। लेकिन अब जिले में संक्रमितों की संख्या घटने से लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है, जिससे मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री में करीब 70 फीसदी कमी आई है।

- राजदेव त्यागी, अध्यक्ष गाजियाबाद कैमिस्ट एसोसिएशन

------------

कोरोना संक्रमण के मामलों में जरूर कमी आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को साबुन से धोएं या अच्छी क्वालिटी के सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। लापरवाही बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है।

- डॉ. अरविद डोगरा, चिकित्सक

chat bot
आपका साथी