Coronavirus Ghaziabad: नोएडा में सामने आए कोरोना के 44 नए मामले, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का हाल

देश में कोरोने के मामलो में हो रही बढ़ोतरी के बीच जाने अपने जिले का हाल। यहां पढें नोएडा गाजियाबाद औौर हापुड़ का अपडेट

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:56 AM (IST)
Coronavirus Ghaziabad:  नोएडा में सामने आए कोरोना के 44 नए मामले, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का हाल
Coronavirus Ghaziabad: नोएडा में सामने आए कोरोना के 44 नए मामले, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का हाल

 गाजियाबाद, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13 लाख के पार पहुंच गई है। दैनिक सामने आने वाले मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, देश में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा वायरस की चपेट में आकर ठीक हुए लोगों की संख्या है। ऐसे में आपको अपने आसपास की जानकारी होना बेहद जरुरी है। यहां  पढ़ें गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा का हाल। 

Coronavirus Hapur, Noida and Ghaziabad Update

- नोएडा : जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 84 फीसद पर पहुंच गया है। सोमवार को भी 125 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। हालांकि 44 नए मरीज मिले, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में नए मरीज मिलने की यह संख्या बेहद कम रही। जिले में कुल संक्रमित की तुलना में अबतक 4060 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अस्पतालों में फिलहाल 692 मरीज उपचाराधीन है। प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मात्र 44 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि पिछले एक सप्ताह से मरीज मिलने का आंकड़ा 100 के पार था। रविवार को जहां 235 मरीज डिस्चार्ज हुए थे, वहीं सोमवार को 125 मरीजों ने कोरोना को मात दी। एक सप्ताह में सक्रिय मरीजों का औसत 18 से 14 फीसद पर आ गया है। 

- गाजियाबाद : 231 मरीजों को ठीक होने पर मंगलवार को कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही गाजियाबाद में अब सक्रिय केस 785 रह गए हैं। अब तक कुल 3859 लोग ठीक हो गए हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कुल 69 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वालों को राजेंद्र नगर, दिव्य ज्योति मोदीनगर और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संतोष अस्पताल में भी कुछ संक्रमितों को भर्ती कराया गया है। नए संक्रमितों में से करीब 12 लोग पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाते हुए होम क्वारंटाइन और जांच की तैयारी की जा रही है। दो की हुई मौत संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई। 

पिलखुवा: सोमवार रात तक सील होने वाली छिद्दापुरी कॉलोनी मंगलवार को अनसील हुई, लेकिन यह अनलॉक कुछ घंटे ही रह सका। ऊर्जा निगम में तैनात एक कर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कॉलोनी को दोबारा से सील कर दिया गया है। सौ मीटर तक क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बता दें कि विद्युत वितरण निगम डिवीजन द्वितीय में तीन दिन पहले एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके चलते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दफ्तर में पहुंचकर सभी कर्मियों का एंटीजन टेस्ट किया। जिसमें एक और कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया।

chat bot
आपका साथी