मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर शुरू किया धरना प्रदर्शन

दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की मांगें अभी तक पूरी नहीं हो सकी है इस बीच एनसीआर के गाजियाबाद शहर में किसानों ने जीडीए के सामने टेंट लगा दिया है। किसानों ने अब आफिस के सामने ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:53 PM (IST)
मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर शुरू किया धरना प्रदर्शन
किसान व महिलाएं जीडीए कार्यालय के गेट के बाहर ही बैठे धरना देकर बैठे रहे।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की मांगें अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, इस बीच एनसीआर के गाजियाबाद शहर में किसानों ने जीडीए(गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) आफिस के सामने टेंट लगा दिया है। सोमवार की सुबह प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जमा हुए किसानों ने अब आफिस के सामने ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस वजह से पुराने बस अड्डे के पास पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण अधिक संख्या में लोग अपने-अपने काम से निकले थे मगर यहां किसानों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा, इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

इस बीच जीडीए के कई कर्मचारी आफिस के अंदर ही बंद रहे। देर शाम को मौके पर पहुँचे एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी विपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह ने जीडीए कार्यालय का गेट खुलवाकर अंदर से कर्मचारियों को बाहर निकलवाया।

दरअसल गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम योजना से प्रभावित किसान व महिलाएं जीडीए कार्यालय पहुंचे थे, इन किसानों के यहां पहुंचते ही प्राधिकरण का दरवाजा बंद कर दिया गया। गेट पर काफी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। उसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए डायवर्जन भी किया गया। ये किसान एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जीडीए कार्यालय पहुंचे थे। देर शाम तक किसान व महिलाएं जीडीए कार्यालय के गेट के बाहर ही बैठे धरना देकर बैठे रहे।

chat bot
आपका साथी