Delhi-Meerut Expressway पर ट्रक में घुसी कार, हादसे में चालक समेत 3 की मौत; 8 बच्चे घायल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें तीन की मौत हो गई जबकि 9 घायल हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से जा रही एक कार ट्रक में घुस गई। इससे न सिर्फ कार क्षतिग्रस्त हुई उसके चालक की भी मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi Publish:Sat, 30 Mar 2024 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2024 11:27 AM (IST)
Delhi-Meerut Expressway पर ट्रक में घुसी कार, हादसे में चालक समेत 3 की मौत; 8 बच्चे घायल
डीएमई पर हुआ हादसा, एक की मौत। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक कार चालक और दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 बच्चे घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, आज क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में घुस गई।

हादसे में अर्टिगा के चालक अमरोहा निवासी 24 वर्षीय अनस और दो बच्चे की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य 9 बच्चे घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब सात बजे नीलम धर्मकांटे के सामने हुआ है।

कार में सवार थे 11 बच्चे, जामिया की परीक्षा देने जा रहे थे

कार में 11 बच्चे सवार थे। सभी अमरोहा के विभिन्न इलाकों के हैं। अनस अमरोहा के कांकर सराय के रहने वाले थे। अनस के चाचा नइमुद्दीन का कहना है कि अनस उनके भांजे 12 वर्षीय वियान को जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा दिलाने दिल्ली लेकर जा रहे थे।

कार में सवार अन्य 10 बच्चे वियान के दोस्त हैं जो अमरोहा में विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। सभी परीक्षा देने ही अनस के साथ जा रहे थे।

नइमुद्दीन का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक खराब डंपर खड़ा हुआ था। उससे बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक साइड में हुआ इसी बीच पीछे से आ रहे अनस कार पर नियंत्रण नहीं रख सके और कार ट्रक में घुस गई।

इन अस्पतालों में भर्ती हैं बच्चे

मौके पर अनस की मौत हो गई जबकि बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीन घायल सर्वोदय अस्पताल में भर्ती हैं। चार बच्चे मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं। एक घायल बच्चा वियान एमएमजी में भर्ती है जबकि दो बच्चे छिजारसी के एसजेएम अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसे में घायल बच्चे

1. दानियाल पुत्र इंतजार (उम्र 10 वर्ष)

2. उर्वेश पुत्र फयूम अहमद (उम्र 10 वर्ष)

3. अर्श पुत्र हसन (उम्र-12 वर्ष)

4. आरिस पुत्र फहीमुद्दीन (उम्र 12 वर्ष)

5. रिहान पुत्र इस्लाम (उम्र 12 वर्ष)

6. विजय पुत्र अरविंद (उम्र 11 वर्ष)

7. फैजान पुत्र साबिर (उम्र 12 वर्ष)

8. कौशलेंद्र पुत्र धनसिंह (उम्र 11 वर्ष)

9. जियान पुत्र अलीम (उम्र 10 वर्ष)

मृतक

1. उनेश पुत्र रहमान (उम्र 10 वर्ष)

2. अनस पुत्र आरिफ (उम्र 24 वर्ष)

3. आजम पुत्र अशरफ (उम्र 12 वर्ष)

chat bot
आपका साथी