सर्दी में सता रही बिजली, लग रहे कट

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शासन से गाजियाबाद में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं। बावजू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:11 PM (IST)
सर्दी में सता रही बिजली, लग रहे कट
सर्दी में सता रही बिजली, लग रहे कट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शासन से गाजियाबाद में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं। बावजूद इसके सर्दी के मौसम में शहर के कई इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। दो से तीन घंटे आपूर्ति बाधित होने से लोग बिजली-पानी को तरस रहे हैं।

लगातार हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है, लेकिन बिजली विभाग नो ट्रिपिग जोन घोषित हो चुके गाजियाबाद में कटौती रोक पाने में नाकाम है। पिछले करीब एक माह से लाइनपार इलाके विजय नगर के अलावा नंदग्राम, सेक्टर-23 आदि शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां प्रतिदिन दो से तीन घंटे की कटौती हो रही है। कालोनियों में विजयनगर सेक्टर-9,10, प्रताप विहार सेक्टर-11, 12, सेक्टर-23 संजय नगर के मानसी विहार, जागृति विहार, गुलधर रोड, क्रिश्चिन नगर बागू, गोशाला फाटक कालोनी, राहुल विहार, अकबरपुर बहरामपुर, सुदामा पुरी, कृष्णा नगर आदि कालोनियों में सर्दी में दो से तीन घंटे तक हो रही कटौती से रोष है। विजय नगर सेक्टर 9 निवासी राकेश सिंह का कहना है कि बिजली कटौती से रात में अंधेरा छा रहा है या फिर दिन में पेयजल तक की समस्या पैदा हो रही है। संजय नगर सेक्टर-23 निवासी दिनेश यादव ने बताया कि सुबह और शाम दो-दो घंटे की कटौती से परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि शहर में रहकर भी यहां के निवासी गांव की तरह बिजली कटौती का सामना करते हैं। मुख्य अभियंता आरके राणा का कहना है कि कुछ जगह काम चल रहा था, जहां शटडाउन लेना पड़ा, लेकिन अगर यह समस्या काफी समय से चल रही है तो इस संबंध में संबंधित से बात कर जवाब लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी