यूपी गेट पर किसान आंदोलन, आंतरिक सड़कों पर दौड़े भारी वाहन

जागरण संवाददाता साहिबाबाद किसान आंदोलन की वजह यूपी गेट से दिल्ली जाने वाला रास्ता शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:17 PM (IST)
यूपी गेट पर किसान आंदोलन, आंतरिक सड़कों पर दौड़े भारी वाहन
यूपी गेट पर किसान आंदोलन, आंतरिक सड़कों पर दौड़े भारी वाहन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : किसान आंदोलन की वजह यूपी गेट से दिल्ली जाने वाला रास्ता शनिवार को भी पूरी तरह से बंद रहा। वाहन वैकल्पिक मार्गो से गुजारे गए। इससे वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा। कई भारी वाहन चालकों ने लंबे चक्कर से बचने के लिए आंतरिक सड़कों का रूख कर लिया। इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी। लोगों को काफी दिक्कत हुई।

यह है रूट डायवर्जन : किसान ने यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे और ऊपर दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर कब्जा कर लिया है। इस वजह से यूपी गेट होकर दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद है। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया है। हापुड़ की ओर से आने राहगीर डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए भोपुरा सीमा से दिल्ली जा रहे हैं। जल निगम पुलिस चौकी से मेरठ तिराहा, मोहन नगर, सीमापुरी सीमा होकर दिल्ली जा रहे हैं। मोहन नगर से यूपी गेट जाने वाले डाबर तिराहा से महाराजपुर सीमा से आनंद विहार दिल्ली में प्रवेश मिल रहा है। छिजारसी, नोएडा सेक्टर-62, राहुल विहार अंडरपास, खोड़ा अंडरपास से आने वाले सभी वाहन नोएडा की ओर से दिल्ली जा रहे हैं। वाहन चालकों को कई किलोमीटर लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे ईधन व समय दोनों बर्बाद हो रहा है।

-------

चालू है आने वाले रास्ता : दिल्ली से यूपी गेट होकर इंदिरापुरम, नोएडा, हापुड़, मेरठ आदि जगहों पर जाने वाले सभी रास्ते खुले हैं। वाहन चालक सामान्य दिनों की तरह जा रहे हैं। इस सड़क पर रूट डायवर्जन नहीं है। हालांकि किसान दिल्ली से आने वाले रास्तों को भी बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती से सफल नहीं हो पा रहे हैं।

----------

भारी वाहन कर रहे मनमानी : कई रोडवेज बस और ट्रक चालक रूट डायवर्जन का पालन नहीं कर रहे हैं। लंबा चक्कर से बचने के लिए आंतरिक सड़कों से गुजर रहे हैं। इससे हादसा होने की संभावना रहती है। जाम लगता है। वैशाली सेक्टर-चार निवासी मनोज अवस्थी ने बताया कि रोडवेज की बसें वैशाली होकर निकल रही हैं। वहीं, शनिवार को कई ट्रक वैशाली सेक्टर-एक की आंतरिक सड़क से जाते दिखे।

-----------

सामान लादकर पैदल भटक रहे राहगीर : शनिवार को भी यूपी गेट पर कई लोग पैदल आते-जाते दिखे। दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ सामान लाद कर जा रहे रत्नेश सिंह ने बताया कि मऊ से निजी बस द्वारा आनंद विहार जा रहा था। बस चालक ने नोएडा सेक्टर-62 पर ही उतार दिया। आटो भी नहीं मिला, अब पैदल ही जाना पड़ रहा है।

-------------

अन्य सीमाओं पर वाहनों का रहा दबाव : रूट डायवर्जन की वजह से महाराजपुर, चंद्र नगर, सीमापुरी, भोपुरा सहित अन्य दिल्ली की सीमाओं पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। इससे सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी। दिन में भी वाहनों की रफ्तार धीमी रही।

-----------

किसान आंदोलन की वजह से राहगीरों को समस्या न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि यातायात सामान्य रूप से चलता रहे।

- रामानंद कुशवाहा, यातायात पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद।

---------

गुरुग्राम जा रहा हूं। यूपी गेट पर रास्ता बंद है। अब लंबा चक्कर काटना पड़ेगा। इससे काफी दिक्कत होगी।

- आलोक, राहगीर।

-----------

यूपी गेट पर किसानों के आंदोलन की वजह से रास्ता बंद है। अब अन्य वैकल्पिक मार्ग पकड़ना पड़ेगा। इससे समय की बर्बादी होगी।

- कोमल, राहगीर।

chat bot
आपका साथी