जनरल वीके ¨सह ने घर-घर किया संपर्क, मांगा समर्थन

जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन जनरल वीके ¨सह ने घर - घर किया संपर्क, मांगा समर्थन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 08:35 PM (IST)
जनरल वीके ¨सह ने घर-घर किया संपर्क, मांगा समर्थन
जनरल वीके ¨सह ने घर-घर किया संपर्क, मांगा समर्थन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके ¨सह ने सोमवार को ट्रांस ¨हडन में भाजपा के संपर्क समर्थन अभियान के तहत प्रमुख लोगों के घर जाकर संपर्क किया। उन्हें सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं और समर्थन मांगा।

------

सूर्यनगर पहुंचे, मांगा समर्थन : अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री वीके ¨सह सूर्यनगर पहुंचे और जनसंपर्क किया। उन्होंने विश्व ¨हदू परिषद के वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, सतमोला ग्रुप के चेयरमैन अनिल मित्तल, व समाज सेवी डॉ. अशोक शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।

------

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग : वीके ¨सह ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. अनुज त्यागी से उनके निवास वसुंधरा में मुलाकात की। उन्होंने उपलब्धियों की विवरणिका भेंट की। डॉ. अनुज त्यागी ने भाजपा सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक दशा में सुधार के लिए किए गए कार्यो की सराहना की। उन्होंने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल 2004 के बाद और राज्य सरकार द्वारा  एक अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई। एक नई पेंशन योजना लागू कर दी गई, लेकिन 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी  शिक्षक पेंशन के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। वीके ¨सह ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कपिल त्यागी, मनोज डागर, आदेश मित्तल, रामभूल, कनक ¨सह, अशोक यादव, योगेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

-------

बॉक्स में लगाएं

आइएमई संस्थापक से मिले : वीके ¨सह ने आइएमई कॉलेज, साहिबाबाद के संस्थापक प्रो. एचपी गुप्ता से मुलाकात की। साफ नीयत, सही विकास ब्रोशर के साथ केंद्र सरकार के चार वर्षों के कार्यक्रमों की जानकारियां दीं। जनहितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रो. एचपी गुप्ता से जनता के बीच सरकार द्वारा किए गए कार्यो एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। पार्टी के लिए समर्थन मांगा। प्रो. एचपी गुप्ता ने उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेश त्यागी, सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, कपिल, अंकित, अशोक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी