पांच माह बीते, नहीं हुआ लोनी तिराहे का सुंदरीकरण

शासन से दो करोड़ रुपये की संस्तुति और पांच माह बीतने के बाद भी शहर के मुख्य तिराहे का सौंदर्यीकरण नहीं कराया गया है। गोलचक्कर और सुंदरीकरण न होने से लोग जाम से परेशान हैं। आरोप है कि रामलीला मैदान में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के कारण लोगों का पैदल निकलना भी दूभर होता है। गोल चक्कर के सौंदर्यीकरण न होने से लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:42 PM (IST)
पांच माह बीते, नहीं हुआ लोनी तिराहे का सुंदरीकरण
पांच माह बीते, नहीं हुआ लोनी तिराहे का सुंदरीकरण

संवाद सहयोगी, लोनी : शासन से दो करोड़ रुपये की संस्तुति और पांच माह बीतने के बाद भी शहर के मुख्य तिराहे का सौंदर्यीकरण नहीं कराया गया है। गोलचक्कर और सुंदरीकरण न होने से लोग जाम से परेशान हैं। आरोप है कि रामलीला मैदान में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के कारण लोगों का पैदल निकलना भी दूभर होता है। गोल चक्कर के सौंदर्यीकरण न होने से लोगों में रोष है।

शहर के मुख्य लोनी तिराहे पर ऑटो, ठेली पटरी, दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण से प्रतिदिन सुबह शाम जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उधर, प्रत्येक सोमवार को लोनी तिराहे के पास स्थित रामलीला मैदान में साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले संचालक अपने भारी वाहनों को अपर कोट के सामने खड़ा कर देते हैं। उधर, दुकानों से सामान खरीदने वाले लोग भी रोड किनारे वाहनों को खड़ा़ कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। लोगों की माने तो सोमवार को लोनी तिराहा पार करने में आधा से पौना घंटा लगता है। लगातार जाम की समस्या को देखते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्य तिराहे पर गोलचक्कर, फुटपाथ बनवाने, बीच में स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव भेजा था। विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने दो करोड़ रुपये की संस्तुति की थी लेकिन करीब पांच माह बीतने के बावजूद गोलचक्कर, फुटपाथ आदि का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। लोग आज भी जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। लोनी विधायक का कहना है कि गाजियाबाद रोड के चौड़ीकरण का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। इसके बाद शहर के मुख्य तिराहे पर गोलचक्कर का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी