देवांशी व श्रवण ने मिक्स टीम मुकाबले में जीता स्वर्ण

गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गाजियाबाद की एयर पिस्टल शूटर देवांशी धामा जिले का नाम रोशन किया है। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में यूपी टीम की ओर से देवांशी धामा ने अंडर-21 वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने यूपी टीम की ओर से 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतियोगिता में श्रवण कुमार के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। मुकाबले में उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:19 PM (IST)
देवांशी व श्रवण ने मिक्स टीम मुकाबले में जीता स्वर्ण
देवांशी व श्रवण ने मिक्स टीम मुकाबले में जीता स्वर्ण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गाजियाबाद की एयर पिस्टल शूटर देवांशी धामा जिले का नाम रोशन किया है। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में यूपी टीम की ओर से देवांशी धामा ने अंडर-21 वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने यूपी टीम की ओर से 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतियोगिता में श्रवण कुमार के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। मुकाबले में उन्होंने 600 में से 570 व 400 में से 378 अंक हासिल अर्जित किए। शूटिग प्रतियोगिता गुवाहाटी के कहिलपाड़ा शूटिग रेंज में आयोजित की गई। देवांशी शहर के राजनगर सेक्टर-3 की रहने वाली हैं और श्रवण कुमार बडौत के मूल रूप से निवासी हैं। देवांशी धामा के पिता मनोज धामा ने बताया कि देवांशी मेरठ रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा हैं। देवांशी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी हैं। मनोज धामा ने बताया कि दिसंबर में भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय शूटिग प्रतियोगिता में देवांशी ने स्वर्ण समेत 4 पदकों पर सफल निशाना साधा था। मनोज धामा ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी