शहर में मिट्टी के अवैध खनन का आरोप, ट्विटर पर शिकायत

शहर की सीकरी खुर्द रोड से रोजाना देर रात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर व डंपर गुजर रहे हैं। आसपास के गांवों से मिट्टी का खनन कर इन वाहनों में भरा जा रहा है। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 06:35 PM (IST)
शहर में मिट्टी के अवैध खनन का आरोप, ट्विटर पर शिकायत
शहर में मिट्टी के अवैध खनन का आरोप, ट्विटर पर शिकायत

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : शहर की सीकरी खुर्द रोड से रोजाना देर रात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर व डंपर गुजर रहे हैं। आसपास के गांवों से मिट्टी का खनन कर इन वाहनों में भरा जा रहा है। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। बताया जा रहा है कि रोजाना बड़ी मात्रा में गांव दौसा बंजारपुर समेत अन्य गांवों में मिट्टी खनन का काम चल रहा है। यहां से मिट्टी ले जाकर आसपास के इलाकों में बेची जा रही है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी इस तरह की सूचना से इन्कार कर रहे हैं। सीकरी रोड पर रहने वाले कुछ लोगों ने ट्विटर पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में मिट्टी का अवैध तरीके से खनन चल रहा है। रात में दो, तीन बजे के आसपास रोजाना सीकरी रोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर व डंपर निकलते हैं। कई लोगों ने इन्हें देखा भी है। काफी समय से यह काम यहां चल रहा है। इतना ही नहीं, खनन के कारण गांव के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। लोगों का कहना है कि इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि मिट्टी का खनन चल रहा है तो उस पर कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, एसएचओ मुनेंद्र सिंह का कहना है कि रोजाना सीकरी रोड के पास रात में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। उनके पास मिट्टी से भरे वाहन निकलने की कोई सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी