अधर में लटका मार्ग का निर्माण कार्य, उद्यमियों में रोष

संवाद सहयोगी लोनी ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए 5-6 में यूपीसीडा द्वारा मार्ग का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:03 PM (IST)
अधर में लटका मार्ग का निर्माण कार्य, उद्यमियों में रोष
अधर में लटका मार्ग का निर्माण कार्य, उद्यमियों में रोष

संवाद सहयोगी, लोनी: ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए 5-6 में यूपीसीडा द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य अधर में छोड़े जाने से उद्यमियों में रोष है। उद्यमियों ने अधिकारियों से मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। अधिकारियों ने जल्द ही निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है।

ट्रॉनिका इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन सिटी के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेक्टर ए 5-6 का मुख्य मार्ग करीब 700 मीटर जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था। मार्ग के जर्जर होने से जहां उद्यमियों को कच्चा माल लाने और तैयार सामान भेजने में गाड़ियों के पलटने की आशंका बनी रहती थी। वहीं, दूसरी ओर गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता था। उद्यमियों ने मिट्टी, मलबा और सीमेंट-रोडी डालकर मार्ग के गड्ढे भर मार्ग को समतल किया था। उद्यमियों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश स्टेड इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीसीडा) द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। उद्यमियों का आरोप है कि अधिकारियों ने करीब 60 मीटर मार्ग का निर्माण अधर में छोड़ दिया। जिससे उद्यमियों में अधिकारियों के प्रति रोष है। उद्यमियों ने अधिकारियों से मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है। यूपीसीडा के अधिशासी अभियंता जीडी शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। अधीनस्थ अधिकारियों को मार्ग का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए है। जल्द ही उद्यमियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी