सभी रिकॉर्ड मानकों के अनुसार और साफ-सफाई के साथ रखे जाएं : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:14 PM (IST)
सभी रिकॉर्ड मानकों के अनुसार और साफ-सफाई के साथ रखे जाएं : मंडलायुक्त
सभी रिकॉर्ड मानकों के अनुसार और साफ-सफाई के साथ रखे जाएं : मंडलायुक्त

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंडलायुक्त ने आइजीआरएस कक्ष, पूर्ति कार्यालय, आबकारी कार्यालय, सहायक भूलेख कार्यालय, वरिष्ठ अभियोजन कार्यालय, आंग्ल अभिलेख कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, रिकॉर्ड रूम एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में सभी रिकॉर्ड मानकों एवं साफ सफाई के साथ रखे जाएं। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों में समय पर डिलीवरी उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आइजीआरएस कंप्यूटर कक्ष में उन्होंने डिफाल्टर की श्रेणी में अधिक प्रकरण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। आपूर्ति कार्यालय में मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के संबंध में जांच पड़ताल की और जिला पूर्ति अधिकारी को सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरए के पटल पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों की बुकलेट पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि अधिक राजस्व की प्राप्ति सरकार को हो सके। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाकर वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली की ²ष्टि से गाजियाबाद बेहद महत्वपूर्ण जनपद है। इसी प्रकार उन्होंने निरीक्षण करते हुए राजस्व वादों का निस्तारण भी समयबद्धता के साथ करने के लिए निर्देश दिए। समीक्षा में उन्होंने पाया कि लंबित संदर्भ में विभिन्न स्तर पर स्थिति संतोषजनक नहीं है, इस पर उन्होंने लंबित प्रकरणों के तेजी से निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका तथा अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के द्वारा विभिन्न पटलों पर जनसामान्य को समय पर डिलीवरी उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक राजस्व कार्यक्रम का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उन्हें आश्वस्त किया कि राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने के संबंध में जो उनके द्वारा आज निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी