वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों की हड़ताल, हुई सीवर की समस्या

फोटो एसबीडी 24 - पांच माह से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन जागरण संवाददाता साहिबाबाद बीत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:46 PM (IST)
वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों की हड़ताल, हुई सीवर की समस्या
वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों की हड़ताल, हुई सीवर की समस्या

फोटो एसबीडी 24

- पांच माह से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: बीते करीब पांच माह से वेतन न मिलने के नाराज सफाईकर्मियों, पंप आपरेटर और कूड़ा ट्रक चालकों ने सोमवार को हड़ताल कर दी। उन्होंने इंदिरापुरम के शक्तिखंड स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर नगर निगम और निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र और लोनी नगरपालिका क्षेत्र में सीवर सफाई का काम ठप रहा। कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की।

एसटीपी पर इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने बताया कि वीए टेक सीवर नामक कंपनी ने नगर निगम क्षेत्र और लोनी नगरपालिका क्षेत्र की सीवर सफाई का टेंडर लिया है। आरोप है कि प्रबंधन ने चार-पांच महीने की सैलरी दिए बिना दिन-रात काम कराया। सुपरवाइजर मोनू कुमार ने बताया कि दो साल से जिले के करीब 400 कर्मचारी एजेंसी के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं। कंपनी ने कोरोना काल में भी बिना सैलरी के काम कराया गया। तमाम कर्मचारी एजेंसी के पदाधिकारियों से लगातार वेतन की मांग कर रहे थे। मगर उन्हें एक-एक दिन का समय देकर टाल दिया जाता है। सोमवार सुबह आठ बजे पूरे जिले के कर्मचारी इंदिरापुरम में एसटीपी के पास एकत्रित हो गए। वहां सभी ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। वीए टेक के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय वर्गा ने बताया कि जल निगम की ओर से बीते छह माह से वेतन रिलीज नहीं किया गया है। अधिकारियों से बात करने का प्रयास जारी है। पांच अगस्त तक कंपनी अपनी ओर से भुगतान कर देगी। जल निगम के अधिशासी अभियंता प्रवीण यादव ने बताया कि शासन की ओर से भुगतान रुका है। जल्द ही भुगतान करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी