देशभर के सीआइएसएफ जवान बास्केट बाल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
जागरण संवाददाता साहिबाबाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की इंदिरपुरम स्थित प

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की इंदिरपुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन से खेलो इंडिया का संदेश उठेगा। यहां पर देश भर के सीआइएसएफ जवानों की टीम के बीच बास्केट बाल प्रतियोगिता होगी। 28 से 30 नवंबर तक होने जा रही इस प्रतियोगिता में देशभर से सीआइएसएफ के 10 सेक्टरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कोरोना संकट के बाद पहली बार सीआइएसएफ की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2019 में बास्केट बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एनसीआर सेक्टर ने ट्राफी जीती थी। इस बार बास्केट बाल प्रतियोगिता में सीआइएसएफ के एनसीआर सेक्टर, नार्थ सेक्टर, साइड सेक्टर, नार्थ ईस्ट सेक्टर, ईस्टर्न सेक्टर, डिपार्टमेंट आफ एटामिक एनर्जी एंड स्पेस (डीएई), वेस्टर्न सेक्टर, एयरपोर्ट समेत अन्य सेक्टर की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए इंदिरापुरम स्थित बटालियन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन और फाइनल मुकाबले के दिन सीआइएसएफ के उच्च अधिकारी भी पहुंचेंगे, जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। खेल से इंसान मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। इसी उद्देश्य से सीआइएसएफ की ओर से समय - समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इंदिरापुरम बटालियन में राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें सीआइएसएफ की विभिन्न सेक्टर से 10 टीमें हिस्सा लेंगी। - दया शंकर सीनियर कमांडेंट सीआइएसएफ बटालियन इंदिरापुरम
Posted By