कहानी से बच्चों को मिली आत्मसंयम की सीख

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दैनिक जागरण की संस्कारशाला में प्रकाशित बच्चों के लिए नैतिक म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 06:11 PM (IST)
कहानी से बच्चों को मिली आत्मसंयम की सीख
कहानी से बच्चों को मिली आत्मसंयम की सीख

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : दैनिक जागरण की संस्कारशाला में प्रकाशित बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों को समझाने वाली कहानियों में बच्चे व विद्यालय खूब रुचि ले रहे हैं। साथ ही कहानियां बच्चों को बेहतर सीख देने में और नैतिक मूल्यों को समझाने में मददगार साबित हो रही है। इस सप्ताह प्रकाशित कहानी 'मौसी आ रही हैं' कहानी से बच्चों को आत्मसंयम की सीख मिली। भागीरथ पब्लिक स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों को कहानी पढ़कर सुनाई। वहीं जिन बच्चों को अभी आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं उन्हें आनलाइन प्लेटफार्म पर ही कहानी सुनाई गई और विभिन्न एक्टिविटी कराई गई। बच्चों ने कहानी की कटिग काटकर अपनी नोटबुक में चिपकाई और इससे जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर भी लिखे। साथ ही शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने कहानी सुनाते हुए वीडियो बनाकर अपने आनलाइन कक्षाओं के वाट्सएप ग्रुप पर भी साझा किया। शिक्षिका नूपुर ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को संस्कारवान बनाने और नैतिक मूल्यों को समझाने में दैनिक जागरण की संस्कारशाला मददगार साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी