अदालत में पेश हुए बाबू ¨सह कुशवाहा व प्रदीप शुक्ला

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : करीब 22 करोड़ के एनआरएचएम घोटाले के मामले में मंगलवार को सीबीआइ के विशेष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:06 PM (IST)
अदालत में पेश हुए बाबू ¨सह कुशवाहा व प्रदीप शुक्ला
अदालत में पेश हुए बाबू ¨सह कुशवाहा व प्रदीप शुक्ला

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : करीब 22 करोड़ के एनआरएचएम घोटाले के मामले में मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेश चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में आरोपित यूपी के पूर्व मंत्री बाबू ¨सह कुशवाहा व पूर्व प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला अदालत में पेश हुए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए सात जून की तारीख नियत की। यह जानकारी सीबीआइ के वरिष्ठ लोक अभियोजक बीके ¨सह ने दी।

उन्होंने बताया कि एनआरएचएम योजना के तहत दवा खरीद में वर्ष 2009-10 में करीब 22 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। आरोप है कि प्रदीप कुमार शुक्ला रिटायर्ड (प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) व पूर्व मंत्री बाबू ¨सह कुशवाहा ने लोक सेवक के पद पर रहने के दौरान अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर मेडिकल किट की खरीद में करीब 22 करोड़ का घोटाला किया था। सीबीआइ ने इस मामले में उपरोक्त दोनों के अलावा अभय कुमार वाजपेयी, राजाराम भारती, सुनील चौहान और नरेश ग्रोवर व अन्य को भी आरोपित किया है।

chat bot
आपका साथी