¨हडन एयरपोर्ट का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश

गार में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के बारे में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने ¨हडन एयरपोर्ट, दिलशाद गार्डन से नए बसअड्डे तक मैट्रो एवं जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण जैसे ¨हडन एयरफोर्स स्टेशन पर सिविल एयरपोर्ट का निर्माण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के मॉडल इंटर कालेज (बालिका व बालक)लोनी, आश्रा आवसीय योजना नंदग्राम के तहत 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:35 PM (IST)
¨हडन एयरपोर्ट का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश
¨हडन एयरपोर्ट का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के बारे में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने ¨हडन एयरपोर्ट, दिलशाद गार्डन से नए बसअड्डे तक मैट्रो एवं जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की।

डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देश जारी कर कहा कि सभी सड़कों के मरम्मत कार्य को जल्द पूरा किया जाए। किसी भी सड़क पर गड्ढा पाया गया तो वह विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकार्पण स्थल के आस-पास तथा मैट्रो लाइन की साइडों पर सौंदर्यीकरण के कार्यों को भी तेजी से पूरा करें। उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट से संबंधित सभी कार्य जल्द पूरा करें। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी