पत्रकार विक्रम जोशी की चौकी प्रभारी से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल

जासं गाजियाबाद पत्रकार विक्रम जोशी ने घटना से पहले कई बार चौकी प्रभारी से शिकायत की थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 11:45 PM (IST)
पत्रकार विक्रम जोशी की चौकी प्रभारी से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल
पत्रकार विक्रम जोशी की चौकी प्रभारी से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल

जासं, गाजियाबाद : पत्रकार विक्रम जोशी ने घटना से पहले कई बार चौकी प्रभारी से शिकायत की थी। मगर चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार देर शाम को घटना से पहले की पत्रकार से चौकी प्रभारी से हुई बातचीत की ऑडियो ऑडियो क्लिप वायरल हो गई। इसके अलावा दो अन्य बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हुई हैं, जिसमें एक में तत्कालीन एसएचओ घटना के बाद पत्रकार की बेटी से बात कर रहे हैं। जबकि दूसरी में घटना से पहले एक महिला पत्रकार से हमला करने वाले आरोपितों के बारे में बात कर रही है। हालांकि पुलिस ने तीनों ऑडियो की पुष्टि नहीं की है। एक ऑडियों में पत्रकार तत्कालीन प्रताप विहार चौकी प्रभारी को फोन कर कहते हैं कि भैया नमस्कार, तबीयत ठीक है? तीन चार लड़के आए थे रवि के साथ। सुबह मिलकर आपसे बात करुंगा। दारोगा कहता है? कि तबीयत ठीक नहीं है। मुकदमें बाजी होगी ही, आ जाना। दूसरी ऑडियो क्लिप में बताया जा रहा है? कि पत्रकार के घर की एक महिला पत्रकार से बात कर रही है। जिसमें वह बता रही है? कि छोटू आया है, कमालू का लड़का। दो लड़के और हैं उसके साथ। तीसरी ऑडियो क्लिप घटना के बाद की है। इंस्पेक्टर फोन कर पत्रकार की बेटी से कहते हैं कि विक्रम जोशी का नंबर दे दीजिए। क्या हुआ, मैं अस्पताल में ही हूं। पत्रकार की बेटी कहती है? कि पापा के सिर में डंडा और गोली मार दी। बहुत सारे लोग थे। एसएचओ कहते हैं कि कौन थे वह लोग। बेटी कहती है? कि पता नहीं कौन थे।

chat bot
आपका साथी