अमृत योजना में आया पेड़ों का पेच

ट्रासं हिड़न में खारे पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रस्तावित अमृत योजना में पेड़ों को लेकर नया पेंच आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:21 PM (IST)
अमृत योजना में आया पेड़ों का पेच
अमृत योजना में आया पेड़ों का पेच

अब उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक विकास गोठवाल ने प्रमुख सचिव वन को पत्र भेजकर जल्द निर्णय लिए जाने का आग्रह किया है। इस पत्र की प्रतिलिपि डीएम गाजियाबाद के अलावा नगर निगम और सामाजिक वानिकी प्रभाग को इस आशय हेतु भेजी गई है कि वे भी अपने स्तर से इस खास प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनों को दूर करने में सहयोग करें। पता चला है कि यूपी जल निगम हिडन नदी के किनारे ही रैनीवेल निर्माण पर अड़ा हुआ है। जल निगम का कहना है कि नदी के किनारे ही भू जल स्तर ठीक है और साफ पानी यहीं से लेकर ट्रांस हिडन क्षेत्र में आपूर्ति किया जा सकता है। पेड़ काटने की अनुमति न मिलने की वजह से करोड़ों रुपये की अमृत योजना अटक गई है।

::::::::

पर्यावरण की ²ष्टि से सिटी फोरेस्ट जैसी जगह के 329 पेड़ों को काटने की अनुमति दिया जाना उचित नहीं है। रैनीवेल निर्माण को लेकर शासन स्तर से ही नीतिगत निर्णय लिया जाना है। इसके लिए डीएम के निर्देश पर शासन को डीओ लेटर भेज दिया गया है।

- दीक्षा भंडारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद

chat bot
आपका साथी