पाबंदी के बीच उल्लास से किया नववर्ष का स्वागत

-लोगों ने घर पर ही किया पार्टी का आयोजन एक-दूसरे को फोन पर दी गई बधाई संवाद सहयोगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 06:33 PM (IST)
पाबंदी के बीच उल्लास से किया नववर्ष का स्वागत
पाबंदी के बीच उल्लास से किया नववर्ष का स्वागत

-लोगों ने घर पर ही किया पार्टी का आयोजन, एक-दूसरे को फोन पर दी गई बधाई

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नववर्ष 2021 का लोगों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने के कारण घर पर रहकर ही आयोजन किए गए। एक-दूसरे को फोन पर ही नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। वहीं, बृहस्पतिवार को सुबह से ही बाजारों में भीड़ रही। शुभकामना कार्ड व अन्य उपहारों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। नववर्ष को देखते हुए दुकानों को भी सजाया गया।

भले ही आज से वर्ष 2021 की शुरुआत हुई लेकिन लोगों ने बृहस्पतिवार रात 12 बजे नववर्ष का स्वागत किया। शाम से ही लोग घर पर आयोजन को लेकर तैयारी करने लगे थे। घर पर पकवान, मिठाई आदि बनाई गई। गुब्बारों व झालर से घरों में सजावट की गई। इसके अलावा कुछ कालोनियों में लोगों ने एकत्र होकर कार्यक्रम भी किया। उधर, बाजारों में उपहारों पर विशेष छूट दी गई। बृहस्पतिवार को लोगों ने इनकी जमकर खरीदारी की, शुक्रवार को सगे-संबंधियों को उपहार देकर नववर्ष की बधाई दी जाएगी।

चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस : नववर्ष पर शहर में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। शहर में पुलिस ने नववर्ष का जश्न नहीं मनाने दिया। कुछ जगहों पर पुलिस को तेज आवाज में संगीत बजाने की सूचना भी मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें तत्काल बंद कराया। इसके अलावा शाम से ही पुलिसकर्मी गली-मोहल्लों में गश्त करते रहे। हाईवे पर भी चेकिग अभियान शुरू किया गया। वहीं, पुलिस ने होटल व ढाबों पर भी चेकिंग की, वहां शराब पिलाने पर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार व एसएचओ जयकरण सिंह के नेतृत्व में शहर में मार्च भी निकाला गया।

chat bot
आपका साथी