पॉलिसी बेचने के नाम पर 60 हजार ठगे

जागरण संवाददाता इंदिरापुरम वसुंधरा सेक्टर-3 में रहने वाले युवक से फोन पर एक युवक ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 07:22 PM (IST)
पॉलिसी बेचने के नाम पर 60 हजार ठगे
पॉलिसी बेचने के नाम पर 60 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : वसुंधरा सेक्टर-3 में रहने वाले युवक से फोन पर एक युवक ने इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के नाम पर 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।

सेक्टर-3 वसुंधरा में प्रिंस परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह एक कंपनी से इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे थे। जिसके लिए उन्हें कागजात साइन करने थे। 28 अगस्त की सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया। युवक ने बताया कि जो पॉलिसी वह ले रहे हैं। उसमें उन्हें घाटा हो सकता है। 11 साल बाद बहुत कम पेमेट हो रहा है। कंपनी का दूसरा प्लान बेहतर है। दूसरी पॉलिसी लेने पर उन्हें अधिक मुनाफा होगा। युवक ने उन्हें एक लिंक भेजा। जिसके जरिये उन्होंने 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। रुपये लेने के बाद युवक ने दूसरे दिन कंपनी की ओर से फोन आने की बात कही। 29 अगस्त को दूसरे युवक ने बताया कि उनकी पुरानी पॉलिसी के एमाउंट को भी फ्रीज कर रहा है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी