502 लोगों ने दी कोरोना को मात, अस्पतालों से हुई छुट्टी

बुधवार को डिफेंस कॉलोनी मुरादनगर के एक परिवार के दस सदस्यों समेत 205 संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:31 PM (IST)
502 लोगों ने दी कोरोना को मात, अस्पतालों से हुई छुट्टी
502 लोगों ने दी कोरोना को मात, अस्पतालों से हुई छुट्टी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बुधवार का दिन राहतभरा रहा। जिले के 502 लोगों ने दी कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने पर उक्त सभी की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। इनमें कुछ निजी अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन में भी थे। साथ ही जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 11068 पर पहुंच गई है। बुधवार को डिफेंस कॉलोनी मुरादनगर के एक परिवार के दस सदस्यों समेत 205 संक्रमित मिले हैं। प्रतापविहार, क्रॉसिग रिपब्लिक और साहिबाबाद के एक-एक परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो गए हैं। इंदिरापुरम के तीन परिवारों के बीस सदस्य संक्रमित हो गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1689 रह गई है। स्टाफ नर्स और पुलिसकर्मी संक्रमित

जिला एमएमजी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स संक्रमित हो गई है। यह नर्स सीएमएस कार्यालय का काम संभाल रही है। सीएमएस के अलावा चिकित्सकों व स्टाफ के रोज संपर्क में रहती है। स्टाफ नर्स को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा एसएसपी कार्यालय में पोस्ट एक पुलिसकर्मी को संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब 24 घंटे में मिलेगी जांच रिपोर्ट

कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए तीन-चार दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला एमएमजी अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब में लंबित करीब चार सौ सैंपलों की रिपोर्ट बनाकर संबंधितों को एसएमएस के जरिये भेज दी गई है। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि अब सुबह से शाम तक लिए जाने वाले सैंपलों की जांच रिपोर्ट अगले दिन सुबह मिल जाएगी। लैब की क्षमता बढ़ाकर तीन सौ कर दी गई है। लैब में मैग्नेटिक किट भी आ गई हैं। नाबालिग 25 क्षय रोगियों को गोद लिया

जिले के 25 नाबालिग टीबी रोगियों को गोद लेकर उनका उपचार किया जाएगा। आरएएचएम फाउंडेशन ने 25 बच्चों को गोद ले लिया है। 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग क्षय रोगियों के पोषण आहार कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने के क्रम में बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आरएएचएम फाउंडेशन द्वारा इनके पोषण की जिम्मेदारी ली गयी। आयुर्वेदिक दवा का वितरण रुका

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा भेजी गईं आयुर्वेदिक दवाओं का नागरिकों एवं कोरोना संक्रमितों में वितरण नहीं हो पा रहा है। दरअसल आयुष विभाग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ड्यूटी कोरोना में लगी हुई है। इसी के चलते दवाओं का वितरण नहीं हो पाया है। कोरोना मीटर: गाजियाबाद

कुल केस/24 घंटे में- 12,851/205

सक्रिय केस/24 घंटे में- 1689/95

स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 11,068/502

कुल मौत/24 घंटे में- 74/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 2,74850/8718

chat bot
आपका साथी