जनपद के 379 स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगा दूसरा टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जनपद के 379 स्वास्थ्यकर्मियों को आज (सोमवार) को कोरोना बचाव के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 08:33 PM (IST)
जनपद के 379 स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगा दूसरा टीका
जनपद के 379 स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगा दूसरा टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जनपद के 379 स्वास्थ्यकर्मियों को आज (सोमवार) को कोरोना बचाव के लिए दूसरे चरण में दूसरा टीका लगाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दूसरा टीका लग जाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण पूरा हो जाएगा। टीकाकरण उन सभी केंद्रों में होगा, जिसमें इसकी शुरूआत हुई थी।

जनवरी माह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की आरंभ किया गया। तीन चरणों में इसका शुभारंभ किया गया। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर व तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रखा गया। जनपद में पहला चरण समाप्त हो चुका है, जबकि दूसरा चरण जारी है। कोरोना टीकाकरण के तहत प्रत्येक लाभार्थी को दो टीके लगने हैं। यानी पहले के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। इसी क्रम में पहला टीका लगवा चुके जिले के 379 स्वास्थ्य कर्मचारियों को आज दूसरा टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को जिला महिला अस्पताल, संतोष मेडिकल कालेज, यशोदा अस्पताल कौशांबी व डासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगा था। उसी केंद्र पर उन्हें दूसरा टीका लगाया जाएगा। बता दें कि 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों व करीब चार हजार फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। सोमवार से जनपद में दूसरा टीका लगेगा।

----------

सोमवार को मोप अप राउंड

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मोप-अप राउंड शुरू किया गया है, जिन लाभार्थी स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना बचाव के लिए पहला टीका नहीं लगवाया वह सोमवार से लगवा सकेंगे। विभाग के पास 21 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची है। इसमें छह दिन चले टीकाकरण में 18 हजार स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं। शेष स्वास्थ्यकर्मी सोमवार को टीका लगवा सकेंगे, जिसके बाद टीकाकरण लाभार्थी की सूची में उनका नाम शामिल नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी