18 साल से अधिक उम्र के 25 लाख लोगों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:53 PM (IST)
18 साल से अधिक उम्र के 25 लाख लोगों को लगेगा टीका
18 साल से अधिक उम्र के 25 लाख लोगों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए जाने की घोषणा कर दी है। जिले में इस आयु वर्ग के लोगों की वर्तमान जनसंख्या करीब 27 लाख है। अब तक ढाई लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने एक मई से इस वर्ग के लोगों को टीका लगाए जाने की देर शाम से ही तैयारी शुरू कर दी हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के साथ ही क्लीनिकों पर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। पंजीकृत दो हजार से अधिक निजी एवं सरकारी केंद्रों की सूची निकलवा ली गई है। इनमें छोटे-बड़े अस्पताल भी शामिल है। पहले चरण में एक मई से पांच मई तक के टीकाकरण के लिए पांच सौ केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। जिला स्तरीय इ-वैक्सीन स्टोर की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 29 कोल्ड चेन स्टोर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। --------

कोविड मरीजों के लिए लगाई गई दस एंबुलेंस

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड मरीजों के लिए दस एंबुलेंस और लगा दी गई हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए 13 एंबुलेंस हो गई हैं। इसमें 108 सेवा की आठ व दो एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस शामिल है। अभी तक तीन एंबुलेंस ही संचालित थी।

chat bot
आपका साथी