स्वरोजगार के लिए 237 लाभार्थियों को मिलेगा पांच करोड़ से अधिक का ऋण

जागरण संवाददाता गाजियाबाद एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) और पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री का रोजग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:00 PM (IST)
स्वरोजगार के लिए 237 लाभार्थियों को मिलेगा पांच करोड़ से अधिक का ऋण
स्वरोजगार के लिए 237 लाभार्थियों को मिलेगा पांच करोड़ से अधिक का ऋण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) और पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री का रोजगार निर्माण कार्यक्रम) योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए जिले 237 लाभार्थियों के लिए पांच करोड़ रुपये से अधिक ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया है। कोविड-19 गाइडलाइन के चलते इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन संचालित होगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओडीओपी, पीएमईजीपी व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वर्ष 2021-22 का लक्ष्य निर्धारित किया है। योजना के तहत जिले के 237 बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता पांच करोड़ 38 लाख रुपये की राशि न्यूनतम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 97 लाभार्थियों के लिए एक करोड़ 88 लाख रुपये व ओडीओपी योजना के 140 लाभार्थियों के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। आवेदनकर्ता को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आफिशियल वेबसाइट द्धह्लह्लश्च//स्त्रद्बह्वश्चद्वह्यद्वद्ग.ह्वश्चह्यस्त्रष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर लाग इन करना होगा। राज्य में रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ओडीओपी व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए लाभार्थी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में कोविड-19 के नियमों के तहत जानकारी ले सकते हैं।

-बीरेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग

chat bot
आपका साथी