गड़बड़ी के आरोप में पीसीएस अधिकारी समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित अजपा सहकारी आवास समिति के चुनाव व प्रबंधन में गड़बड़ी का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:09 AM (IST)
गड़बड़ी के आरोप में पीसीएस अधिकारी समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गड़बड़ी के आरोप में पीसीएस अधिकारी समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता, वसुंधरा: सेक्टर-11 स्थित अजपा सहकारी आवास समिति के चुनाव व प्रबंधन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए समिति के सदस्य ने ही पीसीएस अधिकारी समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए समिति के सदस्यों ने करोड़ों रुपये का घालमेल किया। यह भी आरोप है कि मामले से जुड़े अधिकारियों ने इसकी अनदेखी की। इसके बाद कोर्ट के आदेश ओर यह रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इंदिरापुरम पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी है।

आनंद विहार निवासी पवन अग्रवाल के अनुसार वह भी समिति के सदस्य हैं। उनका आरोप है कि अजपा सहकारी आवास समिति के चुनाव में गड़बड़ी की गई है। समिति में कुल 324 सदस्यों की सूची थी, जिसे आरोपितों ने गलत तरीके से 391 सदस्यों की बना दिया। इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश यादव व अन्य अधिकारियों ने भी अनदेखी की। इसकी शिकायत उनके द्वारा कई स्तरों पर समय-समय पर की गई। वर्ष 2015 से वर्ष 2018 की अवधि में ये सारी गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। शिकायतकर्ता ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर करीब एक हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर आरडी शर्मा, बीडी शर्मा, जीडी शर्मा, संतोष भारद्वाज, अनिल शर्मा, शशाक श्रीवास्तव, आलोक त्यागी, हेमंत शर्मा, रुप किशोर, आशीष श्रीवास्तव, प्रशात तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, स्वामीदीन चौधरी, विजय शकर प्रसाद, विवेका सिंह, एमपी सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। जाच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपितों ने रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी से इन्कार करते हुए कहा कि वह जाच में अपना पक्ष रखेंगे। मामले में आरोपित आरडी शर्मा समिति के ही एक मामले में जेल जा चुके हैं। वह फिलहाल जमानत पर हैं।

chat bot
आपका साथी