लाजपत नगर में बिछेगी पानी की नई लाइन

जासं, साहिबाबाद : मोहन नगर जोन के लाजपत नगर में करीब आठ सौ मीटर पानी की लाइन बिछाने का प्रस्ताव पास

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:25 PM (IST)
लाजपत नगर में बिछेगी पानी की नई लाइन

जासं, साहिबाबाद : मोहन नगर जोन के लाजपत नगर में करीब आठ सौ मीटर पानी की लाइन बिछाने का प्रस्ताव पास किया गया है। यहां जल्द ही काम शुरू कराकर पानी की लाइन बिछाई जाएगी। इससे लाजपत नगर के बी व सी ब्लाक में रहने वाले करीब पांच हजार लोगों को फायदा होगा और बार-बार पानी की लाइन में होने वाले रिसाव से मुक्ति मिलेगी।

लाजपत नगर के बी व सी ब्लाक में बिछाई गई पानी की लाइन जर्जर हालत में है। लोहे की पुरानी लाइन होने के कारण यह कई जगह से गल गई है जिससे बार-बार रिसाव होने की समस्या सामने आती है। पार्षद कुमकुम चौधरी ने बताया कि इस लाइन को बदलने का प्रस्ताव छह महीने पहले बनाया गया जिसे अब मंजूरी मिली है। वहीं जल कल विभाग के अवर अभियंता डीके सत्संगी ने बताया कि पानी की नई लाइन बिछाने के बाद उसे मोहन नगर से राजेंद्र नगर जाने वाली मुख्य लाइन से जोड़ दिया जाएगा जिससे की यहां पानी की आपूर्ति बेहतर तरीके से की जा सके।

chat bot
आपका साथी