सिटी मजिस्ट्रेट समेत 141 कोरोना संक्रमित 61 ने दी कोरोना को मात

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में बृहस्पतिवार को सिटी मजिस्ट्रेट समेत 141 कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 08:07 PM (IST)
सिटी मजिस्ट्रेट समेत 141 कोरोना संक्रमित
61 ने दी कोरोना को मात
सिटी मजिस्ट्रेट समेत 141 कोरोना संक्रमित 61 ने दी कोरोना को मात

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में बृहस्पतिवार को सिटी मजिस्ट्रेट समेत 141 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिटी मजिस्ट्रेट फिलहाल होम आइसोलेट हो गए हैं। निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर प्रशासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। संपर्क में आने वाले अफसरों की जांच की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा 61 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है। सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 19,472 संक्रमितों के सापेक्ष स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,951 पर पहुंच गई है। अब 1,225 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 85 है। बृहस्पतिवार को 5,856 व्यक्तियों की जांच की गई। अब तक कुल 4,56,996 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

----

सौ से अधिक आ रहे हैं केस

नवंबर माह कोरोना संक्रमण के लिए भारी होता जा रहा है। शुरू में ही रोजाना सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि रिकवरी रेट 94 फीसद से ऊपर चला गया है लेकिन त्योहारों के चलते बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोग खूब लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में संक्रमण दर बढ़ने की संभावनाओं के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। टेस्ट के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है। ----

स्वाइन फ्लू की वैक्सीन पहुंची

जिले के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए शासन स्तर से स्वाइन फ्लू की वैक्सीन भेज दी है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 325 वैक्सीन ही आईं हैं। पहले चरण में कोविड ड्यूटी में लगे चिकित्सकों एवं स्टाफ को वैक्सीन लगाई जा रही है। सर्दी की दस्तक के साथ ही स्वाइन फ्लू के फैलने की आशंका रहती है। इसके बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है।

chat bot
आपका साथी