पत्नी, बेटी की निगरानी के लिए लगाई तीसरी आंख

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : पत्नी व बीमार बेटी की निगरानी के लिए पति द्वारा घर में विभिन्न लोकेशनों

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST)
पत्नी, बेटी की निगरानी के लिए लगाई तीसरी आंख

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : पत्नी व बीमार बेटी की निगरानी के लिए पति द्वारा घर में विभिन्न लोकेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। उसकी दूसरी पत्नी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिट¨रग कर रही है और महिला व उसकी बेटी की वीडियो क्लिप सोशल साइट पर डालने की धमकी दे रही है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने एसपी सिटी से व थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिहानी गेट थाना में क्षेत्र के राकेश मार्ग पर रहने वाली एक महिला की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उसका पति बिल्डर है और उसका काम गुजरात व पंजाब में है। महिला की 11 साल की एक बेटी भी है जो गंभीर बीमार रहती है। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी और उसके साथ अलग रहने लगा था, जबकि पत्नी राकेश मार्ग पर सास-ससुर के साथ रहती है। आरोप है कि पति ने उसकी निगरानी के लिए तीन अलग-अलग लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इस कैमरों की जद में उसकी बीमार बेटी व उसकी पूरी गतिविधियां आ रही हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिट¨रग दूसरी पत्नी अपने घर में बैठकर करती है। दूसरी पत्नी उसे धमकी दे रही है कि वह उसकी व उसकी बेटी की वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर देगी। इस संबंध में महिला ने एसपी सिटी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी सिटी ने कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया था। इसके बाद महिला मंगलवार को थाने पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उसने पुलिस से कहा कि यदि कैमरे नहीं हटाए जा सकते तो कम से कम उनकी लोकेशन बदलवा दी जाए। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी