अब थाने का संतरी होगा बुलेट प्रूफ से लैस

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम :लोनी की बंथला चौकी में सिपाही की घुसकर गोली मार कर की गई हत्या के बाद ब

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 07:51 PM (IST)
अब थाने का संतरी होगा बुलेट प्रूफ से लैस

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम :लोनी की बंथला चौकी में सिपाही की घुसकर गोली मार कर की गई हत्या के बाद बृहस्पतिवार दोपहर से पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गा है। एसएसपी धर्मेंद्र ¨सह ने थानों व रिर्पो¨टग चौकी पर तैनात रहने वाले संतरी को बीपी जैकेट यानी बुलेट प्रूफ जैकेट, सिर पर लोहे का हेलमेट और इंसास एसएलआर से लैस रखा जाएगा। एसएसपी के आदेश को तत्काल लागू करते हुए बृहस्पतिवार से सभी थानों में इसे लागू कर दिया है। वहीं एलआइयू और आइबी को लगातार मिल रहे अलर्ट को आंतकी खतरे के मद़देनजर भी ऐसा कदम उठाने की बात की चर्चा है।

सीओ इंदिरापुरम अतुल यादव ने बताया है सभी थानों में जल्द ही संतरी के लिए अलग से पोस्ट भी बनवाई जाएगी। साथ ही थानों के सीसीटीवी और उजाले का उपयुक्त प्रबंधन करने पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं सभी रिपोर्टिग चौकियों पर भी संतरी तैनाती को लेकर सूचना दे दी गई है। जहां पर भी कमी है उसे कल तक दुरूस्त कर दिया जाएगा।सीओ ने इसी के साथ थाने में रहने वाले सभी स्टाफ के पास हथियार मौजूद होने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया है। वहीं थाने पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रहेगी।

chat bot
आपका साथी