नाले पर निर्माण को लेकर हंगामा, पथराव

जासं, साहिबाबाद : शहीद नगर इलाके में मंगलवार शाम नाले पर रास्ता बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया। नाल

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:33 PM (IST)
नाले पर निर्माण को लेकर हंगामा, पथराव

जासं, साहिबाबाद : शहीद नगर इलाके में मंगलवार शाम नाले पर रास्ता बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया। नाले पर अतिक्रमण करके रास्ता बनाने वाले परिवार की महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया। इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कर दिया और नाले पर किए जा रहे निर्माण को हटा दिया।

शहीद नगर और गणेशपुरी इलाके के बीच एक 15 फीट का नाला गुजर रहा है। इस नाले पर मंगलवार को शहीद नगर कालोनी के एक परिवार ने गाटर लगाकर आने जानें का रास्ता बना रहा था। जिसका गणेश पुरी कालोनी के लोगों ने विरोध किया। गणेश पुरी के लोगों का कहना था कि यहां नाला बन जाने से लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी और इससे कालोनी के लोगों की समस्या बढ़ जाएगी और नाले की सफाई करने मे भी दिक्कत हो जाएगी। इसको लेकर उन लोगों ने नाले पर हो रहे निर्माण को रोकने की कोशिश की तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब नाले पर निर्माण कर रही परिवार की महिलाओं ने उन पर पथराव कर दिया। इस दौरान दो संजू और सुनील मामूली रूप से घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी