शिखा मिश्रा रहीं पें¨टग प्रतियोगिता में प्रथम

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : दैनिक जागरण के जागरण कनेक्शन कार्यक्रम के दौरान बाल चित्रकार अपनी कलाक

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 07:30 PM (IST)
शिखा मिश्रा रहीं पें¨टग प्रतियोगिता में प्रथम

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : दैनिक जागरण के जागरण कनेक्शन कार्यक्रम के दौरान बाल चित्रकार अपनी कलाकारी को जमकर प्रदर्शित कर रहे हैं। बीते रविवार को हुए संडे फनडे कार्यक्रम के दौरान तीन बाल चित्रकारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया।

गर्मी की छुट्टी के दौरान मौज मस्ती व जागरण कनेक्शन की पे¨टग बनाने वाली शिखा मिश्रा को प्रथम स्थान मिला है। वहीं गर्मी से तपते सूरज और दूसरी ओर ठंडक प्रदान करने के लिए आइस्क्रीम की पे¨टग बनाने वाले अखिल को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे स्थान पर बैंकाक टू इंडिया का दृश्य बनाने वाली शर्लीन और गर्मी से बचने के लिए आइस्क्रीम वाले से खरीददारी करती लड़की की पे¨टग बनाने वाले मयंक वशिष्ठ को तीसरा स्थान मिला है। पें¨टग के जरिये छात्रों व बाल कलाकारों के मन भीतर आए विचारों व चित्रों को रंगों के माध्यम से एक संदेश देने का कार्य किया है। कनेक्शन में पे¨टग बनाने वाले छात्रों की सोच व हौसलों को देखते हुए चित्रकार दीपतो नारायण चट्टोपाध्याय ने बच्चों की चित्रकारी व बाल चित्रकारों को बढ़ावा देने के लिए जागरण कनेक्शन जैसा मंच प्रदान करने के लिए सराहना की है।

chat bot
आपका साथी