किसान विरोधी नीति को उजागर करेगा रालोद

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : भूमि अधिग्रहण बिल व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न होने से मुखर राष्ट्

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 06:20 PM (IST)
किसान विरोधी नीति को उजागर करेगा रालोद

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : भूमि अधिग्रहण बिल व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न होने से मुखर राष्ट्रीय लोकदल अब इसके विरोध में बिगुल फूंकेगा। रालोद कार्यकता केंद्र व प्रदेश सरकार की नाकामी एवं किसान विरोधी नीतियों को उजागर करेंगे। शुक्रवार को मेरठ रोड तिराहा स्थित रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष रामानंद गोयल के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह ने कहा कि रालोद सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निर्देशानुसार शनिवार से एक सप्ताह तक इन सभी मुद्दों को लेकर किसानों व मजदूरों को जागरूक किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष रामानंद गोयल ने कहा कि पिछले एक साल में किसानों की दुर्दशा व जिले में गेहूं की फसल बर्बाद होने के बाद भी किसानों को पूरा मुआवजा न दिए जाने की बात को भी उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी का ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश सरकार ने मिल मालिकों के सामने घुटने टेक दिए हैं। बैठक में पांच-पांच कार्यकर्ताओं की 25 कमेटी गठित की गई। ये सभी कमेटी गांव-गांव जाकर किसानों-मजदूरों की समस्याओं की जानकारी कर निदान कराने का प्रयास करेंगी। सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष अमरजीत बिड्डी ने कहा कि एक सप्ताह के जनजागरण सप्ताह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण अध्यादेश लाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश को भी उजागर किया जाएगा। रामानंद ने बताया कि इस अभियान का समापन 29 मई को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किया जाएगा। इस दौरान चौधरी अनूप सिंह, प्रदेश महासचिव कुंवर अय्यूब अली, सचिव चौधरी तेजपाल सिंह, पश्चिमी यूपी महासचिव अजयपाल प्रमुख, भूपेंद्र डबास, प्रवीण शर्मा, कृष्णपाल, देशपाल, उमेश कुमार, अरविंद कुमार, विपिन, सतेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी