एक हाजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त,114 फ्लैट सील

जासं, गाजियाबाद : कौशांबी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) टीम ने सोमवार को एक हजार वर्गमीटर कब

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 08:55 PM (IST)
एक हाजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त,114 फ्लैट सील

जासं, गाजियाबाद : कौशांबी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) टीम ने सोमवार को एक हजार वर्गमीटर कब्जा मुक्त कराई। साथ ही जीडीए के गंगोत्री व नीलकंठ टावर में अवैध रूप से रह रहे लोगों से 114 फ्लैट खाली कराकर फ्लैटों को सील किया गया।

जीडीए के एक्सईएन कप्तान ने बताया कि कौशांबी के सात प्लॉटों पर कुछ लोग झुग्गी डालकर रहे थे। झुग्गी हटाने के लिए इन लोगों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने झुग्गियां नहीं हटाई और अतिक्रमण जारी रखा। इसके कारण सोमवार को जीडीए टीम ने सात प्लॉटों को खाली कराकर कुल 1000 वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई। जीडीए के गंगोत्री व नीलकंठ टावर में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। गंगोत्री टावर में 78 व नीलकंठ टावर में 36 फ्लैट पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इन लोगों ने भी नोटिस के बावजूद फ्लैट खाली नहीं किए थे, जिसके चलते सोमवार को जीडीए टीम ने अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों से फ्लैट खाली कराए। फ्लैट खाली कराने के बाद सभी फ्लैटों को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी