दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सिख विरोधी दंगा में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने और दोषियों को सजा नही

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:43 PM (IST)
दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

सिख विरोधी दंगा में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने और दोषियों को सजा नहीं मिलने के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा को सौंपा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में दिल्ली में 2733 लोग मारे गए। हजारों लोग पलायन कर गए। हजारों परिवार बेघर हुए। इसके लिए आज भी वह न्याय का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। पीड़ितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। सरकार आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं जुटा पा रही है। पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित अदालतों एवं एसटीएफ का गठन होना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरजीत आजाद, हविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरविंदर सिंह संधू, जसविंदर सन्नी, शिव चरण चौहान, बाबा सुच्चा सिंह, तलविंदर सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी